In Ahemdabad a 10-year old girl was forced to do 200 sit-ups in one hour, at an English-medium school in Maninagar. And now she is hospitalized due to more pain, Watch video for full details. <br /> <br />गुजरात के अहमदाबाद से एक मामला सामने आया है. यहां मणिनगर इलाके में स्थित ललिता ग्रीन लोन्स स्कूल में छात्राओं को दो चोटी न बनाने के कारण 30 मिनट तक उठक-बैठक करने की सजा दी गई. पांचवीं कक्षा की छात्राओं को दो चोटी न बनाने की वजह से स्कूल प्रशासन ने 200 उठक-बैठक लगवाए. जिसके बाद एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई और अब वो अस्पताल में भर्ती है